#Syria #Russia #Ukraine
लुहांस्क के गवर्नर ने कहा कि रूसी सेना की गोलाबारी लिसिचांस्क शहर के लोगों के लिए आफत बनकर आई है। लगातार भीषण गोलीबारी से लोग डरे हुए हैं। जो नागरिक बचे हैं वे घरों में ही कैद हैं और उनका भविष्य क्या होगा कुछ नहीं कह सकते। इस बीच सीरिया ने कहा है कि वह लुहांस्क और डोनेस्क की रूस समर्थित सरकारों को समर्थन देने के लिए तैयार है।